श्री धीरेंद्र सिंह गहलोत का उच्च शिक्षा हेतु फ्रांस के विश्वविद्यालय मे चयन

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

श्री धीरेंद्र सिंह गहलोत का उच्च शिक्षा हेतु फ्रांस के विश्वविद्यालय मे चयन

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"जोधपुर 14 जुलाई 18 श्री धीरेंद्र सिंह गहलोत का इस वर्ष बी टेक (डेरी टेक्नोलॉजी) NDRI, करनाल से पूर्ण करने के साथ हीे दो वर्षीय उच्च शिक्षा (मास्टर्स डिग्री) हेतु बरगंडी विश्विद्यालय, द्विजों, पेरिस, फ्रांस में चयन हुआ है। उनके उच्च शिक्षा में शोध का विषय है " फिजियोलॉजी मनोवैज्ञानिक खाद्य विकल्प निर्धारण" (Physiology Psychological Food Choice Determination) श्री गेहलोत ने केंद्रीय विद्यायल से 12 तक की शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा संपूर्ण भारत में की जाने वाली प्रवेश परीक्षा से बी टेक (डेरी टेक्नोलॉजी) हेतु नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, करनाल से 04 वर्षीय डिग्री उतीर्ण की थी । श्री गहलोत जोधपुर केन्द्रीय विधालय के पास सुभाष एन्क्लेव,एयर फोर्स एरिया, जोधपुर के निवासी श्री नरपतसिंह गेहलोत एवंम श्रीमती प्रीती गहलोत के सुपुत्र है । जो कि कृषि तकनीकी अनुप्रयोग संस्थान, काजरी परिषर, जोधपुर मे सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है एंव श्री रावणा शैक्षणिक.विकास समिति जोधपुर के संस्थापक सदस्य है ।"