जोधपुर और बीकानेर हत्याकांड के विरोध में रावणा राजपूत समाज ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल को सौपा ज्ञापन।

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

जोधपुर और बीकानेर हत्याकांड के विरोध में रावणा राजपूत समाज ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल को सौपा ज्ञापन।

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"भीलवाडा,27 अगस्त 19, जोधपुर शहर में रावणा राजपूत समाज के जोरावर सिंह की 21 अगस्त 2019 की रात्रि को जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर गैंग द्वारा चाकूओ से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। हिस्ट्रीशीटर गेंग द्वारा बाबा रामदेव यात्रियो को कार से कुचल दिया, जिस पर जोरावर सिंह ने हिस्ट्रीशीटर गैंग का पीछा किया तो कुछ दूर जाने के बाद अपराधियो ने जोरावर सिंह पर ताबड़तोड़ चाकुओ से हमला कर दिया, जिससे जोरावर सिंह ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। दूसरी घटना बीकानेर के सार्दुलगंज में रावणा राजपूत समाज की बेटी शालू कँवर (रूप कँवर) के साथ हुई। दिनाक-18 अगस्त 2019 को शालू कँवर का कुछ अपराधियो ने किडनेप कर लिया, जिसकी थाने में परिवारजन द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई। दिनांक 21 अगस्त को शालू की लाश लूणकरणसर नाले में मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ज्ञात हुआ कि शालू का गैंगरेप कर उसकी हत्या कर, नाले में फेंक दिया। दोनो ही मामले संगीन वारदात से जुड़े है और पुलिस द्वारा आज तक इन दोनों मामलों में अपराधियों को गिरफ्तार नही किया गया। जिसके विरोध में आज श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान जिलाध्यक्ष राम सिंह चौहान युवा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गुढा, सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान संस्थापक अध्यक्ष रत्न सिंह राणावत, चामुंडा सेना जिलाध्यक्ष बालकिशन सिंह चौहान, अपघात सेवा समिति जिलाध्यक्ष हरिकिशन सिंह कानावत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर महोदय के मार्फत मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि मुख्यमंत्री कोष से दोनों के परिवार जन को आर्थिक सहायता के रूप में 10-10 लाख रूपये दिलाये जाये व अपराधियो को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जावे व ऐसे अपराधियो को फाँसी की सजा दिलाई जावे, ताकि अपराधियो को सबक मिल सके और आमजन का पुलिस व प्रशासन में विश्वास बना रह सके। अगर 24 घंटे के भीतर दोनो ही मामलो में अपराधियो की गिरफ्तारी नही होती है तो रावणा राजपूत समाज के प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशन में सभी समाज को साथ लेकर पुरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने के दौरान पीरू सिंह गौड़ (एडवोकेट), बाबू सिंह राणावत, मदन सिंह, भेरू सिंह राजावत, सुरेश सिंह बिलिया, जसवंत सिंह आटुण, प्रेम सिंह, राजू सिंह, शंकर सिंह व कई समाजबंधु उपस्थित थे।"