एस डी एम को ज्ञापन

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

एस डी एम को ज्ञापन

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"मेड़ता, नागौर 29 अगस्त 2019 अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा, मेड़ता, जिला नागौर के पदाधिकारी एवं सैकड़ों समाज बंधुओं ने मेड़ता ए डी एम को जोरावरसिंह, शालू कँवर मामले में ज्ञापन दिया। समाज बन्धुओं को संबोधित करने वाले प्रमुख पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष गणपतसिंह पिडियार, जबरसिंह शिशोदिया, तहसील उपाध्यक्ष चंदन सिंह सोलंकी तहसील महामंत्री शिवरतनसिंह सोडास, रतनसिंह सोलंकी आदि थे। माननीय श्री अशोक जी गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान के नाम ज्ञापन में जोधपुर शहर के जोरावर सिंह सोलंकी, बाबूलाल के परिजनों को उचित मुआवजा, आवासीय व्यवस्था और किसी एक व्यक्ति को राजकीय सेवा में लेने तथा जोरावर सिंह के लिए बहादुरी पुरस्कार की मांग की। दूसरे ज्ञापन में बीकानेर की रूप कंवर (शालू) पुत्री मेहन्द्र सिंह के साथ घटित घटना के आरोपियों को सामूहिक गैंगरेप कर, जलाकर हत्या करने के मामले में अपराधियों को कड़ी से कड़ी कठोर कार्रवाई के साथ फांसी की सजा की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख समाज सेवी प्रदेश उपाध्यक्ष गणपतसिंह पीडीयार, जबरसिंह शिशोदिया मेड़ता रोड, प्रदेश संगठन मंत्री रूप सिंह उदावत, सुखसिंह पीडीयार कुम्पडांस, कल्याण सिंह पीडीयार, हनवंतसिंह उदावत, रतनसिंह सोलंकी, मेड़ता तहसील अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चन्दनसिंह सोलंकी, सचिव शिवरतनसिंह सोडास, करण सिंह लांबा, गूदड़सिंह, पुखराजसिंह सोडा ओलादन, लक्ष्मण सिंह भाटी, रामेश्वर सिंह भाटी नोखा चांदावता, नरेन्द्रसिंह, पृथ्वीसिंह हरसोलाव, मंगल सिंह बेड़ा, मिश्रसिंह सोलंकी, नरसिंह सोडास, रामनिवास सिंह शेखावत, तहसील अध्यक्ष सुमेर सिंह सांखला मेड़तारोड, अध्यक्ष रामसिंह देया, उपाध्यक्ष मूलसिंह राठौड़, मेड़ता नवयुवक मंडल युवा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गहलोत, ओम सिंह सोढा, अवतारसिंह चौहान, गुमानसिंह गहलोत, जितेंद्र सिंह उदावत, भवानीसिंह उदावत, चैन सिंह उदावत, पृथ्वीसिंह शेखावत, जगदीश सिंह, मंगल सिंह, रतनसिंह सोडास, सूरज सिंह, भवानीसिंह, तेजसिंह, महेंद्रसिंह कच्छावा टालनपुर, गजेंद्र सिंह सोढा, नरेंद्र सिंह सोलंकी, करण सिंह, दिलीप सिंह सहित सैकड़ों समाज बन्धु मौजूद रहे।"