वापी के राष्ट्रीय सम्मेलन मे समाज की विभुतियों का सम्मान

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

वापी के राष्ट्रीय सम्मेलन मे समाज की विभुतियों का सम्मान

  • by Admin
  • 0000-00-00 00:00:00

"वापी 1 सितंबर 19 राष्ट्रीय आयोजन को समर्पित ये सम्मान वापी के रावणा राजपूत समाज के राष्ट्रीय आयोजन मे आयोजकों ने जो सम्मान होने वाले बंधुओ का चयन किया है वो पूर्ण रूप से निष्पक्ष और धरातल पर कार्य करने वालो का है किसी भी संस्था का भेदभाव नही रखा है ना ही किसी व्यक्ति का बंधुओ ये पहला राष्ट्रीय आयोजन है आपकी भागीदारी रही तो हर वर्ष इस तरह के आयोजन होंगें साथ ही इस वर्ष जो भी बंधु सम्मानित हो रहे है वे अकेले सम्मानित हो रहे है ऐसा नही है कमोबेश हर सम्मानित बंधु के साथ एक *समर्पित टीम* भी है ये उनका भी सम्मान है और आने वाले समय मे और भी जो समाजबंधु निरन्तर समाजसेवा के कार्यो मे लगे रहेंगे वे भी अवश्य संम्मानित होंगे आयोजको ने हर जिला अध्यक्ष जी को सोशल मीडिया के माध्यम से आग्रह किया था कि नाम भेजे और बाकी नाम जो आयोजक और हम सभी सामान्य रूप से हमेशा देखते और सुनते पढ़ते है वे समाजबंधु है सम्मानित बंधु रक्तदान मे हमेशा आगे ये वे समाजबंधु है इनको सिर्फ फोन कर दो अपना फर्ज जब तक पुरा नही होता तब तक कदम चलते रहते है तन मन धन से पुरा पुरा सहयोग रहता है ये पुरी टिम 24 घंटे तैयार रहती है। किसी भी तरह का कोई बहाना नही बहुत बहुत आभार सेवाये पहले भी दी जाती थी लेकिन जाग्रती मे नही थी आज एक फोन कर दो तो वो सहयोग जरुर होता है ये जो नाम लिख रहा हु ये वो सेवाभावी नाम है जिनका समाज सदैव ऋणी रहेगा श्री सोहनसिह जी अजमेर ,श्री रघुनाथसिह जी पालनपुर, श्री मोहब्बतसिह जी पी रावणा अहमदाबाद, श्री रमेशस़िह जी परमार अहमदाबाद, श्री रणजीतसिह जी दियोदर बनासकांठा, श्री पन्नेसिह जी उदयपुर, श्री देवेन्द्रसिह जी उदयपुर, श्री सुधीरसिह जी किशनगढ, श्री हरीकिशन सिह जी भीलवाड़ा, श्री तेजपालसिह जी पोमावा, श्री जौरावरसिह जी सुमेरपुर, श्री बिशनसिह जी आहोर, श्री श्यामसिहजी भाटी खोड़, श्री रविन्द्रसिह जी चामुंडा सेना प्रदेश अध्यक्ष, श्री अमरसिहजी हाथोज जयपुर, श्री विक्रमसिहजी आकोदा जयपुर, श्री गुलाबसिहजी अहमदाबाद, सिविल अस्पताल अहमदाबाद इनसे मार्गदर्शन का जितना सहयोग होता है जरुर करते है आपकी डयुटी सिविल अस्पताल मे ही है आबूरोड साईड मे हर क्षेत्र मे कुछ भी कार्य हो तो हर पल तैयार श्री बलवंतसिहजी आबूरोड़ श्री रामसिह जी चाडी जोधपुर, जोधपुर जिले के ग्रामीण ईलाको मे रावणा राजपूत समाज मे जाग्रती लाने वाले सेवाभावी बंधु श्री ईश्वरसिह जी जसोल बाड़मेर जिले का जब भी नाम आता था तब सहयोग की बाते दब जाती थी आपके नेतृत्व मे बाडमेर ने नये आयाम लिखे श्री मूलसिह जी गेहलोत जिले मे जनसैलाब की झड़ी लगा दी अविस्मरणीय आयोजनो से स्वंय का एवं पाली जिले का नाम रौशन किया श्री श्यामसिह जी राठौड़ जोधपुर समाज को अपना जीवन समर्पित कर दिया एवं लाखों गालीया सुनकर भी समाजहित मे कदम बढ़ाते चले श्री भँवरसिह जी सोलंकी जालोर जीवनभर सेवाये देते रहे किसी भी तरह का कभी स्वार्थ नही रखा श्री जेठूसिह जी एस रावणा महाराष्ट्र मे जाग्रती लाने वाले बंधु श्रीमती निलूजी परिहार जोधपुर महिलाशक्ति को जाग्रत और संबल करने मे सदैव अग्रणी ढेरो सेवा पुरस्कार आपकी झौली मे हैं महिलाशक्ति के दुःख मे सहयोगी बनकर सदैव अग्रणी श्री अजयसिह जी चौहान जोधपुर रक्तदान शिविर मे अग्रणी एवं सौशलमिडीया पर अपशब्द कहने पर उस व्यक्ति को थाने तक लाकर पुरे भारत के समाज बंधुओ के सामने माफी मंगवायी श्री भँवरसिहजी पत्रकार नागौर (ब्राह्मण जाति के दो मानसिक रोगी बंधुओ के लिये खोज की रावणा राजपूत समाज जोधपुर टीम ने सहयोग किया और इनकी पोस्ट से विधानसभा मे विधायको के मुँह पर रावणा राजपूत समाज का नाम आया) श्री राजेन्द्रसिहजी नारलाई (अपनी कविताओं के माध्यम से समाज के विचारो को रखा एवं नवयुग मे युवाओ मे क्रांति लाने का कार्य किया) श्री दीपकसिह जोधपुर (मात्र 16 वर्षीय इस बालक ने दो बच्चो की जान बचाई) नागौर के इस युवा ने ई -रिक्शा बनाकर मे कुछ नया करके रावणा राजपूत समाज की प्रतिभा ने विज्ञान जगत में धूम मचाई श्री ओमप्रकाश सिंह पुत्र श्री महावीर सिंह छापरी ने डीडवाना तहसील का ही नहीं संपूर्ण भारत वर्ष में ई रिक्शा जो सोलर से चलता है उसका अविष्कार कर रावणा राजपूत समाज का नाम रौशन किया सुश्री मंजू राठोड एक बिंदास युवती जिसने महिलाशक्ति को निडर होकर रहने का गुर सिखाया कामयाबियों के झंडे गाड़ती सुश्री मंजू राठौड़ ने ढेरो पुरस्कार प्राप्त किये एवं रावणा राजपूत समाज का नाम रौशन किया। श्री अनिलसिह जी बड़गुर्जर एवं श्री मानसिंह जी पँवार जोधपुर की सलामी जोडी जो हर दुःख तकलीफ मे तैयार रहती है अस्पताल पुलिस प्रशासन दुखी परिवार प्राकृतिक आपदाओ मे हर क्षेत्र मे ये जोड़ी आधी रात को भी हर पल तैयार रहती है श्री स्वरुपसिह जी मेजर दलपत शक्ति संगठन बाडमेर (हर क्षेत्र मे सेवा के लिये सदैव अग्रणी) श्री बबलूसिह जी आजोदर रावणा राजपूत चेरीटेबल ट्रस्ट सन् 2014 से युवाओ मे सामाजिक क्रान्ति लाने का पुरा प्रयास आर्थिक सहयोग की जोशीली शुरुआत श्री महेन्द्रसिह जी चावड़ा सन् 2012 से अपने सहयोगीयो के द्वारा युवाओ मे सौशलमिडीया के प्लेटफार्म से सामाजिक क्रांति लाने का पुरा प्रयास समय समय पर खरी कहने वाले श्री मानसिह जी करेड़ा सौशल मिडीया के जरीये अथक प्रयासो से जयपुर छात्रावास के लिये सहयोग करवाया श्री नारायण सिंह जी अलवर श्री धर्मेन्द्रसिह जी जहा पर रावणा शब्द से नफरत थी वहा पर ज्योत जलायी एवं श्री सतवीरसिह जी को कमान थमायी श्री नरेन्द्रसिहजी जादौन (सोशल मीडया और लेखनी) वरिष्ठो से मार्गदर्शन लेकर अपने जिले मे युवा टीम तैयार की श्री अर्जुनसिंह जी विरार मुंबई मे ऐतिहासिक आयोजन एवं समय पर अपने कार्यकाल पर इस्तीफा देकर समाज को एक अच्छा संदेश श्री चेतनसिंह जी मकराना (समाज सेवी) श्री सवाईसिंह जी बुड़ीवाड़ा (सौशलमीडिया लेखनी ) श्री सुरेन्द्रसिंह जी देवड़ा क्षत्रिय हलचल पत्रकार और सामाजिक आयोजनकर्ता श्री पूरणसिंह जी खुडियाला सौशल मीडिया पर समाज की जाग्रती व गाँवो मे प्रचार श्री सुरेन्द्रसिंह जी भवानी मेडिकल जोधपुर समाजसेवी सभी अस्पताल संबंधित कार्य श्री दुर्गासिंह जी चौहान रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर समाजसेवी व संगठन कार्य और लेखनी दिलीपसिंह जी दासपा एम डी एम हॉस्पिटल मेडिकल सहयोगी श्री परबतसिंहजी चौहान दयालपुरा रक्तदान समाजसेवी एवं घर फुंक कर तमाशा देखने वालो मे पहले युवा श्री भँवरसिहजी राजपूरा जालोर जिले से युवा जाग्रती की एक जबरदस्त शुरुआत युवाओ के आईकोन बने श्री भाखरसिंहजी बाड़मेर (समाजसेवी) 30 लोगो की जान बचाकर रावणा शब्द को सुर्खियों मे लाये श्री तगसिंहजी सिवाना सिणेर (समाजसेवी) अपने समाजहित विचारो रुबरु करवाया हर आयोजन मे उपस्थिति श्री धर्मेंद्रसिंहजी मवड़ी (समाजसेवी) बाडमेर की सक्रियता मे जोशीले युवा श्री विक्रमसिंहजी जसोल समाज की हर गतिविधियों को अपने कम्प्यूटर की मैमोरी मे रखकर हमेशा मार्गदर्शन देना श्री विक्रमसिंहजी कुमावास आंनदपाल सा के परिवार के निकट एक साया बनकर हर पल सहयोग की भूमिका अदा की व एक बेटे का फर्ज निभाया श्री विजयेन्द्रसिंह जी सीकर जिला अध्यक्ष निष्पक्षता के साथ समाजहित के विचारो से जिले मे क्रांति लाकर युवाओ को आगे लाने मे सहयोग राष्ट्रीय शौर्य क्लब जोधपुर के संस्थापक श्री विजय प्रताप सिंह जी गेहलोत जो करीब 90 के दशक से अपने सहयोगियो के साथ जोधपुर मैं दलपतसिंह जी देवली की शौर्यगाथा को हर वर्ष सुनाया और शौर्य क्लब और समाजबंधुओं के प्रयासो से आज दलपतसिहजी देवली की अश्वारूढ़ प्रतीमा को जोधपुर मे स्थापित करवाने का उल्लेखनीय कार्य किया श्री रणवीरसिहजी बिरलोका ओ बी सी रावणा राजपूत समाज के वर्गीकरण की लड़ाई हेतु लंबे समय से संघर्षरत बंधु श्री योगेंद्रसिंहजी बांसवाड़ा MSC नर्सिग उदयपुर (जाग्रती एवं सेवा कार्य) एक काल पर सेवा के लिये हर पल तैयार उदयपुर मे बहुत से बंधुओ के लिये सहारा बने श्री रामप्रतापसिंहजी नई दिल्ली श्री रामचन्द्रसिह जी श्री मंगेजसिहजी इंदोखा दिल्ली मे समाज की जाग्रती एवं हर पल सहयोग मे अग्रणी श्री विशालसिहजी दिल्ली दिल्ली मे प्रथम चेतना जगाने वाले व समय समय पर मार्गदर्शन देने वाले बंधु श्री नरपतसिंहजी पँवार जोधपुर श्री रावणा शैक्षणिक समिति जोधपुर के संचालन द्वारा अभी तक 300 बच्चों को अनुदानित स्तर पर कोचिंग मे सहयोग किया है भविष्य मे भी प्रयासरत रहेगे श्री दाउसिहजी राजावत प्रत्येक क्षेत्र मे हमेशा समाजसेवा मे अग्रणी श्री गजेंद्रसिंहजी चौहान ओसियां युवा समाजसेवी ओसियां मे जाग्रती और धरोहरों को छुड़वाने हेतु प्रयासरत और रावणा शब्द का अटूट प्रेमी श्री ओमसिंहजी अकोडीया जयपुर सौशलमिडीया प्रदेश स्तर श्री पूरणसिहजी रिटायर्ड एडिशनल एस.पी. सत्य व गरीब तबके के बंधुओ का अपने क्षेत्र का हमेशा सहयोग किया। अपनी धुनो से हर युवा के कदमो को थिरकने के लिये मजबूर कर दिया* और रावणा शब्द के अटूट प्रेमी एक से एक जोशीले गीत गाकर समाज मे गीतो के जरीये जागरुकता लायी श्री त्रिलोकसिहजी नगसा श्री वीरसिंह जी चौहान खट्टू व श्री शैतानसिहजी मालवाडा जसोल जाने आने वाले समाजबंधुओं ने जब भी उंनको फोन किया या उन्हें पता चले उनको कभी भी बालोतरा मे भूखा प्यासा नही रखते हर समय सेवा मे तत्पर रहते है श्री परबतसिहजी बाली तहसील अध्यक्ष सफल सामुहिक विवाह 2019 श्री नटवरसिहजी कालन्द्री सिरोही 36 कौम के लिये सेवा मे आगे श्री रणवीरसिहजी परिहार शिक्षा मे सहयोग हो सकता है आयोजको की नजर से कुछ सेवाभावी बंधुओ के नाम छूट गए होंगें। उनके द्वारा किये गए कार्यो सहित जानकारी अवश्य देवे। अन्यथा अगले राष्ट्रीय आयोजन मे भी वे नाम शामिल हो सकते है।"