हाईफा हीरो मेजर दलपतसिंह पुरस्कार वितरण सामारोह 22 सितंबर को

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

हाईफा हीरो मेजर दलपतसिंह पुरस्कार वितरण सामारोह 22 सितंबर को

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"जोधपुर 24 सितबंर 19 ,विश्व विख्यात मारवाड़ के वीर सपूत अमर शहीद हाइफा-हीराे मेजर दलपत सिंह शेखावत के 101 बलिदान दिवस पर जोधपुर में दो दिवसीय कार्यक्रमों में 22सितबंर 2019 रविवार को हाइफा -हीराे दिवस पूर्व संध्या पर शाम 5 बजे हाइफा-हीराे पार्क रेजिडेंसी रोड गौरव पथ पर जोधपुर के निम्न सामाजिक बंधुओं का सम्मान किया जाएगा:- समाज सेवा क्षेत्र में वर्ष 2018 के लिए श्री गंगा सिंह गोयल व वर्ष 2019 के लिए श्री राजेंद्र सिंह चौहान को मेजर दलपत सिंह स्मृति पुरस्कार दिया जाएगा इसके अलावा गत वर्ष 28 वी.विशाल दुर्गा भवानी शोभायात्रा में शामिल झांकियों में कलाकारों व झांकी प्रमुख को तथा प्रखंड प्रमुखाे को सम्मानित किया जाएगा वह इस प्रकार है जगदंबा कॉलोनी प्रताप नगर झांकी के लिए कलाकार स्नेहा, जसवंत सिंह, लोकेंद्र सिंह, Prince, पृथ्वी सिंह, प्रेक्षा सोलंकी व झांकी प्रमुख श्री धनपत सिंह चौहान तथा श्री जुझार सिंह परिहार भगत की कोठी झांकी के लिए कलाकार वीरेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, हर्षवर्धन, लक्षिता, निधि, नूपुर नक्षत्रा, नंदिनी, भूमिका, पलक, भूमिका, हितिका, दिशा, योगिता, Gayatri व झांकी प्रमुख श्री चंद्र सिंह भाटी व श्री जसवंत सिंह चौथा निया पुरानी रेलवे लोको कॉलोनी रातानाडा झांकी के लिए कलाकार युवराज सिंह, निधि, लक्ष्यराज सिंह, विधि झांकी प्रमुख श्री दिलीप सिंह तंवर कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड झांकी के लिए कलाकार मनीषा, प्रियांशी, खुशबू, करण सिंह, देवेंद्र, दिव्या झांकी प्रमुख श्री दयाल सिंह पवार व राजेंद्र सिंह पवार महामंदिर झांकी के लिए कलाकार हितेन सिंह, हिमांशु सिंह व झांकी प्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह चौहान बागड़ चौक झांकी के लिए कलाकार महावीर सिंह, भोम सिंह, अरविंद सिंह, सुरेश, राहुल सिंह, भोमाराम, मुकेश , रमेश, लक्ष्य सिंह चौहान व चौकी प्रमुख श्री दुर्ग सिंह भाटी उमेश चौक झांसी के लिए कलाकार हर सिंह बाई जी के तालाब झांकी के लिए कलाकार लक्षिता एवं श्री राम सिंह सोलंकी प्रखंड प्रमुख जगदंबा कॉलोनी श्री महेंद्र सिंह चौहान प्रखंड प्रमुख लाल सागर मंडोर श्री गुलाब सिंह राठौड़ प्रखंड प्रमुख चौपासनी श्री किशन सिंह मांगलिया प्रखंड प्रमुख मधुबन हाउसिंग बोर्ड इन सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित आमंत्रित विशिष्ट अतिथि गणों द्वारा दिया जाएगा अतः आप सभी इस आयोजन पधार कर आयोजन को सफल बनाएं ।"