पुस्तकों का वितरणशौर्य सप्ताह के तहत रावणा राजपूत समाज अपघात सेवा समिति द्वारा शिक्षण सामग्री का वितरण।*

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

पुस्तकों का वितरणशौर्य सप्ताह के तहत रावणा राजपूत समाज अपघात सेवा समिति द्वारा शिक्षण सामग्री का वितरण।*

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"भीलवाड़ा ,25 सितंबर 19,श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के तत्वावधान में रावणा राजपूत अपघात सेवा समिति, भीलवाडा जिलाध्यक्ष श्री हरिकिशन सिंह कानावत के नेतृत्व में सोमवार को आटूण राजकीय विद्यालय में निर्धन छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस व शिक्षण सामग्री का वितरण किया। श्री हरिकिशन सिंह कानावत ने बताया कि छात्र-छात्राओ को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने व बड़े होकर देश का नाम रोशन करने के लिए प्ररित किया। जिलाध्यक्ष श्री राम सिंह चौहान ने बताया कि मेजर दलपत सिंह शेखावत के 101 वे बलिदान दिवस पर रावणा राजपूत समाज द्वारा शौर्य दिवस मनाया जा रहा है जिसके तहत मेजर साहब की जीवनी के बारे में छात्र-छात्राओ को व स्कूल के शिक्षको को अवगत करवाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शिक्षकों को निदेशित किया कि मेजर दलपत सिंह शेखावत की जीवनी नवी कक्षा की सामाजिक विज्ञान पुस्तक के पेज नंबर 77 पर है। बच्चों को अन्य महापुरुषों के साथ मेजर दलपत सिंह शेखावत की जीवनी भी अच्छे से पढ़ाई जाये। उन्होंने रावणा राजपूत समाज को विश्वाश दिलाया कि 26 जनवरी 2020 को विद्यालय की ओर से होने वाले कार्यक्रमो में मेजर दलपत सिंह जी शेखावत को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनसे सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आटूण के युवा समाजसेवी श्री जसवंत सिंह चौहान ने बताया कि विद्यालय द्वारा मेजर दलपत सिंह शेखावत की जीवन पर आधारित प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक व ट्रॉफी रावणा राजपूत समाज द्वारा दी जाएगी। इस दौरान श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के युवा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गुढा, अपघात सेवा समिति कोषाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह माताजी का खेड़ा, संस्थान के जिला महामंत्री श्री पिरू सिंह गोङ, युवा उपाध्यक्ष श्री जसवन्त सिंह आटूण, श्री राजू सिंह राक्षी , श्री रामप्रसाद सिंह घोडास चामुंडा सेना जिला अध्यक्ष श्री बालकिशन सिंह चौहान, श्री संपत सिंह बराठिया, श्री हेम सिंह मालोला सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।"