अब बाड़मेर में समाज की बालिकाओं हेतु बनेगा एक हॉस्टल।

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

अब बाड़मेर में समाज की बालिकाओं हेतु बनेगा एक हॉस्टल।

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"बाड़मेर। 22 दिसम्बर 2019, आज के राज्य स्तरीय महिला जाग्रति सम्मेलन में जब बालिका पूनम राठौड़ चोहटन ने अपने उद्बोधन में प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष बालिका शिक्षा को लेकर छात्रावास नही होने पर अपना दर्द व्यक्त किया । जिसको लेकर पूर्व बाड़मेर जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ ने आव्हान करने को कहा उस पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व केकड़ी प्रधान रिंकुजी राठौड़ ने बालिका छात्रावास हेतु 21000 रु देने की घोषणा की । उसके बाद घोषणाओं की लाइन लग गई। बाड़मेर जिलाध्यक्ष श्री ईश्वरसिंह जी जसोल की प्रेरणा से भामाशाह श्री भुरसिंह जी दोहट ने बालिका छात्रावास हेतु आधा बीघा भूमि देने की घोषणा की। प्रदेशाध्यक्ष श्री रणजीतसिंह जी सोडाला ने छात्रावास में एक कमरे की घोषणा की। बाड़मेर जिला महामंत्री श्री फरससिंह जी पंवार ने बालिका छात्रावास हेतु 1 लाख देने की घोषणा की। उपरोक्तानुसार घोषणाओं के अमलीजामा पहनने पर एक शानदार हॉस्टल उपलब्ध होगा। जिस समाज मे शिक्षा सर्वोपरि होने लगती है उसके विकास की गति चौगुना होने लगती है। हम सभी निश्चित रूप से अब #बेटी बचाओ #बेटी पढ़ाओ के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे है। बेटी को पढ़ाने हेतु सुविधाओं को जुटाने की जिम्मेदारी समाज की है अतः बाड़मेर में जब यह होस्टल बन कर तैयार हो जाएगा तो उच्च शिक्षा हेतु गाँव ,ढाणी व मगरे की बालिकाओं को सुविधा व सुरक्षा दोनों मयस्सर होने लगेगी।"