श्री भगवानसिंह गहलोत का गणगौर उधापन पर श्री रावणा शैक्षणिक विकास समिति को शिक्षा हेतु रूपये 5100 का सहयोग

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

श्री भगवानसिंह गहलोत का गणगौर उधापन पर श्री रावणा शैक्षणिक विकास समिति को शिक्षा हेतु रूपये 5100 का सहयोग

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"जोधपुर ,16 मार्च 2020 शिक्षा नेक के साथ परिवार मे अन्य खुशी के अवसर पर श्री रावणा शैक्षणिक विकास समिति को समाज बन्धुओं ने शैक्षिक सहयोग देना प्रारंभ किया है । इसी कडी मे रविवार को श्री भगवान सिंह जी गहलोत निवासी प्लाट नंबर A/01, सुभाष एन्क्लेव, PNB बैंक के पास, केंदीय विद्यालय न. 01 रोड, एयर फोर्स एरिया, जोधपुर ने अपने परिवार मे गणगौर उधापन के अवसर पर समिति को 5100/- का सहयोग प्रदान किया । आपके परिवार मे पुत्र श्री नरपतसिंह गेहलोत जिनकी आरंभिक शिक्षा , केंदीय विद्यालय न. 01, एयर फोर्स, जोधपुर से तथा उच्चत्तर शिक्षा जय नारायण व्यास कॉलेज, जोधपुर मे हुई है एंव सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद परकृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी), क्षेत्र - II, आई. सी. ए. आर., काजरी परिसर, जोधपुर मे कार्यरत है मूल रूप से आप कोरटा, सुमेरपुर, जिला पाली निवासी है । आपके छोटे पुत्र श्री करन सिंह गहलोत भी काजरी जोधपुर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी, के पद पर कार्यरत है। आपके इस शिक्षित परिवार मे छोटी पुत्री श्रीमती माया कंवर, ग्रहणी एंव पुत्रवधु श्रीमती प्रीति कंवर ग्रहणी है आपके पोत्र श्री धीरेन्द्र सिंह गहलोत, डेरी टेक्नोलॉजी में इंजिनीरिंग करने के बाद दीजोन, फ्रांस से M Sc कर रहे है। एंव पोत्री सुश्री आयुषी गहलोत, लाचू कॉलेज से बी कॉम के बाद वर्तमान मे गुडग़ांव से MBA कर रही है। श्री नरपतसिंह गेहलोत श्री रावणा शैक्षणिक विकास समिति जोधपुर के संस्थापक सदस्य है ।"