हाईफा हीरो मेजर दलपतसिंह देवली के 102 वे बलिदान दिवस पर ध्वजारोहण एंव श्रृदाजली 23 सितंबर को प्रातः 8 बजे जोधपुर मे एंव जयपुर मे छात्रावास का लोकार्पण सांय 4 बजे मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत द्वारा ।

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

हाईफा हीरो मेजर दलपतसिंह देवली के 102 वे बलिदान दिवस पर ध्वजारोहण एंव श्रृदाजली 23 सितंबर को प्रातः 8 बजे जोधपुर मे एंव जयपुर मे छात्रावास का लोकार्पण सांय 4 बजे मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत द्वारा ।

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"जोधपुर 22 सितंबर 20 बुधवार को गौरवपथ पर स्थित हाईफा हीरो अश्वारूढ़ मुर्ति स्थल पार्क मे प्रातः8 बजे हाईफा हीरो मेजर दलपतसिंह देवली के 102 वे बलिदान दिवस पर सोशीयल डिस्टेंसिग की पालना करतें हुए ध्वजारोहण एंव श्रृदाजली कार्यक्रम आयोजित होगा । राष्ट्रीय शौर्यक्लब के अध्यक्ष श्री विजयप्रतापसिंह गेहलोत ने बताया कि एम बी एम इजिनियरिग कालेज के कमप्यूटर कक्ष मे हाईफा हीरो की जन्मस्थली पर स्थापित पुतली पर भी पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी । मेजर साहब के 100 वे बलिदान दिवस पर जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गौरव पथ पर अश्वारूढ मुर्ति स्थापित कर पार्क का विकास कर शिलालेख पर आपकी जीवनी अंकित की थी । जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार ने विशवविद्यालय की गत सिडिकेट बैठक मे जन्मस्थली को स्मृति भवन बनाने की मांग की थी । विधायक महोदया के प्रयासों से गत दिनो हाईफा पार्क मे टुयुबवेल का निर्माण कर पम्प सेट स्थापित किया गया था ,जिससे पार्क को हरा-भरा बनाने मे पानी की कमी नही रहेगी । एंव पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु भी विधायक महोदया के प्रयासों से जोधपुरी पत्थरो की टाईले लगाने का कार्य भी सोमवार को प्रांरभ हो गया है । इसी तरह हाईफा हीरो के गृह जिले पाली मे भी पिछले वर्ष चौराहे का आंवटन करते हुऐ मूर्ति स्थापित हुई थी । बुधवार को जयपुर मे सांय 4 बजे विडियों कानफ्रेंसिग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत के मुख्य आतिथ्य मे विधाधरनगर स्थित दलपतसिंह देवली छात्रावास का लोकार्पण होगा । राजस्थान सरकार के मंत्री श्री शाति धारीवाल ,श्री लालचंद कटारिया एंव मुख्य सचेतक श्री महेश जोशी एंव आसींद विधायक श्री जबरसिंह सांखला विशिष्ट अतिथि होगे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार करेगी । कार्यक्रम के आयोजक श्री रणजीत सिंह सोडाला प्रदेशाध्यक्ष श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान एंव अखिल भारतीय रावणा राजपूत ट्रस्ट रामदेवरा के अध्यक्ष होगे ।"