जिले की सबसे बडी ग्राम पंचायत कुडी मे मतदान 6 अक्टूबर 20 को 15 उम्मीदवार मैदान मे

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

जिले की सबसे बडी ग्राम पंचायत कुडी मे मतदान 6 अक्टूबर 20 को 15 उम्मीदवार मैदान मे

  • by Admin
  • 2020-10-06 00:00:00

"जोधपुर 4 अक्टूबर 20 जोधपुर की लुणी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुडी जो कि क्षैत्रफल की दृष्टि एंव मतदाताओं की दृष्टि से जिले की सबसे बडी पंचायत है ,यहां पर संरपच के चुनाव 6 अक्टूबर 20 मंगलवार को होगे । इस बार पुर्व संरपच श्री देवी सिंह सिशोदीया सहित कुल 15 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हे । इस पंचायत मे अधिकतर मतदाता शहरी है । पूर्व संरपच श्री सिशोदीया जिनका चुनाव चिन्ह कोट एंव बेलट संख्या 7 है । पिछले कार्यकाल मे हुए विकास कार्यों से उनका पडला भारी लग रहा है ,उनके कार्यकाल मे कालेज खुली एंव उपतहसील कुडी का कार्यालय भी शुरू हुआ । इस क्षैत्र मे रावणा राजपूत समाज के वोट निर्णायक भुमिका निभाते है । हाऊसिंग बोर्ड कुडी भगतासनी ,के के कालोनी एंव नई बसी बस्तियों मे समाज के वोटो की बहुतायत है ,एंव पंचायत क्षैत्र के मतदाताओं मे भी पूर्व संरपच श्री शिसोदीया क्षैत्र मे विकास कार्यों के कारण मतदाताओं की पहली पंसद है । यह पंचायत क्षैत्र विधानसभा क्षैत्र लुणी मे आता है परन्तु इसके पास का जोधपुर शहर विधानसभा क्षैत्र जहाँ से श्रीमती मनीषा पंवार विधायक है ,उससे भी श्री सिशोदीया को मतदाताओ का अपार सहयोग मिल रहा है । रावणा राजपूत समाज के सभी सक्रिय कार्यकर्ता पिछले सप्ताह भर से घर-घर श्री सिशोदीया के समर्थन मे क्षैत्र के मतदाताओं से सम्पर्क कर वोट हेतु अपील कर रहे है । लोकडाऊन के बाद , सोशीयल डिस्टेंसिग के चलते जो उम्मीदवार अपने समर्थकों को घर से निकाल कर मतदान करवा पायेंगे जीत उसी की झोली मे होगी । वर्तमान परिस्थितियों मे पूर्व संरपच श्री सिशोदीया का पलडा भारी लग रहा है ।"