पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ शेखावत का किया स्वागत ।

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ शेखावत का किया स्वागत ।

  • by Admin
  • 2000-11-30 00:00:00

"पाली 11 नवम्बर 22 रावणा राजपूत समाज ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ शेखावत का किया । रावणा राजपूत समाज ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर रावणा राजपूत समाज ने डॉ अर्जुनसिंह शेखावत का स्वागत किया गया जिला संगठन महामंत्री बहादुरसिंह राठौड़ ने बताया कि रावणा राजपूत समाज के मुख्य सरंक्षक मूलसिंह भाटी जिलाध्यक्ष मूलसिंह गहलोत सहित समाज बंधु सर्वोदय नगर स्थित रावणा राजपूत समाज भवन मे शामिल होकर समाज भवन से वाहन रैली ढोल नगाड़ों के साथ डॉ अर्जुनसिंह शेखावत के निवास पर पहुंचे वहां पर समाज बंधुओं ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ अर्जुनसिंह शेखावत को माला साफा व शॉल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर शेखावत का भव्य स्वागत किया गया डॉ अर्जुनसिंह शेखावत को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित करने पर समाज बंधुओं ने हर्ष व्यक्त किया डॉ अर्जुनसिंह शेखावत ने समाज का मान बढ़ाया व पूरे पाली जिले के साथ प्रदेश को भी गौरवन्तित किया है इस उपलब्धि को युगों युगों तक याद किया जाएगा ज्ञात रहे कि पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ अर्जुनसिंह शेखावत हेफा हीरो शहीद मेजर दलपतसिंह देवली के वंशज है यह भी समाज के लिए गौरव की बात है इस अवसर पर मुख्य सरंक्षक मूलसिंह भाटी जिलाध्यक्ष मूलसिंह गहलोत बाड़मेर जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल सरपंच बलवंतसिंह भाटी गेमरसिंह भाखरसिंह सोनड़ी श्री राष्ट्रीय चामुंडा सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्रसिंह भाटी जिला कोषाध्यक्ष जगदीशसिंह इंदा जिला संगठन महामंत्री बहादुरसिंह राठौड़ जिला उपाध्यक्ष प्रमेन्द्रसिंह परिहार शक्तिसिंह देवली भामाशाह नरपतसिंह सोलंकी शहर अध्यक्ष भामाशाह धनसिंह सोलंकी गोपालसिंह चावड़ा मांगूसिंह गोयल चामुंडा सेना उपाध्यक्ष राजूसिंह चौहान अर्जुनसिंह भाटी इकाई अध्यक्ष रामसिंह चौहान लक्ष्मणसिंह भाटी आकाशसिंह करणसिंह माधुसिंह चंडावल भीकसिंह प्रेमसिंह पंवार अजयसिंह भाटी मोहितसिंह गोयल गजेन्द्रसिंह इंदा भानुप्रतापसिंह मनोहरसिंह सहित समाज बंधु मौजूद थे का स्वागत किया गया जिला संगठन महामंत्री बहादुरसिंह राठौड़ ने बताया कि रावणा राजपूत समाज के मुख्य सरंक्षक मूलसिंह भाटी जिलाध्यक्ष मूलसिंह गहलोत सहित समाज बंधु सर्वोदय नगर स्थित रावणा राजपूत समाज भवन मे शामिल होकर समाज भवन से वाहन रैली ढोल नगाड़ों के साथ डॉ अर्जुनसिंह शेखावत के निवास पर पहुंचे वहां पर समाज बंधुओं ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ अर्जुनसिंह शेखावत को माला साफा व शॉल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर शेखावत का भव्य स्वागत किया गया डॉ अर्जुनसिंह शेखावत को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित करने पर समाज बंधुओं ने हर्ष व्यक्त किया डॉ अर्जुनसिंह शेखावत ने समाज का मान बढ़ाया व पूरे पाली जिले के साथ प्रदेश को भी गौरवन्तित किया है इस उपलब्धि को युगों युगों तक याद किया जाएगा ज्ञात रहे कि पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ अर्जुनसिंह शेखावत हेफा हीरो शहीद मेजर दलपतसिंह देवली के वंशज है यह भी समाज के लिए गौरव की बात है इस अवसर पर मुख्य सरंक्षक मूलसिंह भाटी जिलाध्यक्ष मूलसिंह गहलोत बाड़मेर जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल सरपंच बलवंतसिंह भाटी गेमरसिंह भाखरसिंह सोनड़ी श्री राष्ट्रीय चामुंडा सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्रसिंह भाटी जिला कोषाध्यक्ष जगदीशसिंह इंदा जिला संगठन महामंत्री बहादुरसिंह राठौड़ जिला उपाध्यक्ष प्रमेन्द्रसिंह परिहार शक्तिसिंह देवली भामाशाह नरपतसिंह सोलंकी शहर अध्यक्ष भामाशाह धनसिंह सोलंकी गोपालसिंह चावड़ा मांगूसिंह गोयल चामुंडा सेना उपाध्यक्ष राजूसिंह चौहान अर्जुनसिंह भाटी इकाई अध्यक्ष रामसिंह चौहान लक्ष्मणसिंह भाटी आकाशसिंह करणसिंह माधुसिंह चंडावल भीकसिंह प्रेमसिंह पंवार अजयसिंह भाटी मोहितसिंह गोयल गजेन्द्रसिंह इंदा भानुप्रतापसिंह मनोहरसिंह सहित समाज बंधु मौजूद थे"