"जोधपुर 14 अप्रैल 23 राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी परिणाम मे राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैक खेजडला मे शाखा प्रबंधक श्री शेरसिंह बडगुजर की धर्म पत्नी श्रीमती दिव्या चौहान का बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक पद पर रा बा उ माध्यमिक विद्यालय अटबडा(पाली)मे पद स्थापन हुआ है । श्री शेर सिंह बडगुजर सेवानिवृत्त नायाब तहसीलदार श्री गजेंद्र सिंह जी के सुपुत्र है । श्रीमती दिव्या चौहान श्री रामनगर पी एफ आफीस ,जोधपुर के पास निवासी श्रीमती उषा रानी (व्याख्याता)श्री राजेन्द्र सिंह चौहान (अध्यापक) की सुपुत्री है ।"